सुंदरकांड व भंडारे का आयोजन
मठ श्री बड़ी काली जी मन्दिर चौक लखनऊ, उत्तिष्ठ सेवा संस्थानम्, प्रो० शारदा प्रसाद तिवारी मेमो० ट्रस्ट एवं काव्योम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जेष्ठ मास के प्रथम बड़ा मंगल (बुढ़वा मंगल) पर श्रीसुन्दरकाण्ड पाठ एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप प्रो हिमांशु शेखर झा राज्यआयुक्त दिव्यागंजन विशिष्ट अतिथि डॉ प्रियंका मौर्य सदस्य राज्य महिला आयोग, प्रो मंजुला उपाध्याय अध्यक्ष प्रो शारदा प्रसाद तिवारी मेमोरियल ट्रस्ट, अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री श्री अंशुल विद्यार्थी, विभाग संगठन अनुज श्रीवास्तव, श्री हेमंत उपाध्याय कोषाध्यक्ष प्रो शारदा प्रसाद तिवारी मेमोरियल ट्रस्ट, श्री योगेश तिवारी उपाध्यक्ष उत्तिष्ठ सेवा संस्थानम्, कौन्तेय जय अध्यक्ष काव्योम फाउंडेशन,अनमोल मिश्रा सचिव काव्योम फाउंडेशन, प्रशांत प्रखर,राहुल त्रिपाठी, निखिल उपाध्याय, पंकज उपाध्याय एवं सात्विक सहित भंडारे के संयोजन में भारी संख्या में भक्त वृंद उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य महंतश्री विवेकानंद जी महाराज मठ श्री बड़ी काली जी मन्दिर के नेतृत्व में संपन्न हुआ, मंदिर के प्रबन्धक श्री देवराज सिंह ने बताया कि बुढ़वा मङ्गल की परम्परा लखनऊ से प्रारंभ होकर पूरे प्रदेश में आज धूम धाम से मनाई जा रही है।
इस ज्येष्ठ मास की तपती गर्मी में पूरे मास लोगों के द्वारा प्याऊ तथा विशेष दिवस पर भंडारों का आयोजन किया जाता है।