खुली शराब की दुकान बिगड़ा माहौल
इसे मनमानी ही कहेंगे, जिस भवन को एलडीए ने सील किया था, अब वहां शराब की दुकान खुल गई है। शराब की दुकान खोले जाने से पत्रकारपुरम के निवासियों में नाराजगी बढ़ गई है। गोमती नगर के विनय खंड तीन पत्रकारपुरम में मकान नंबर 3/41 में बनी दुकान को सील किया गया था। इस समय दुकान के बेसमेंट में निर्माण कार्य जारी है। पत्रकारपुरम रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी की सचिव राजकुमारी का कहना है कि दुकान सील होने के बाद भी मकान मालिक ने उसमें शराब की दुकान खोलवा दी। पत्रकारपुरम कालोनी का यह प्रमुख रास्ता है, जिस पर हर किसी का आवागमन होता है। शराब की दुकान खुलने से माहौल खराब होगा। पास में ही कई नान वेज की दुकानें भी खुल गई हैं।
सोसाइटी की सचिव ने एलडीए उपाध्यक्ष को संबोधित पत्र में मांग किया है कि यदि शराब की दुकान संचालित करना है तो व्यापारिक प्रतिष्ठान में जाएं, आवासीय क्षेत्र में किसी दशा में दुकान न खोली जाए।