Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अविरल सेवा संस्थान : सम्मान एवं काव्य समारोह

संस्थान की अध्यक्ष डाॅ0 शोभा दीक्षित ‘भावना’ के अलीगंज स्थित आवास पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्रेष्ठ कवि डॉ अजय प्रसून ने की, मुख्य अतिथि रहे मंचों के सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ नरेश कात्यायन, विशिष्ट अतिथि श्रीमती पुष्पा मिश्रा 'सुमन' एवं मुकेश कुमार व्यास स्नेहिल रहे।

सम्मान एवं काव्य समारोह
सम्मान एवं काव्य समारोह

लखनऊ । 'अविरल सेवा संस्थान’, सामाजिक, साँस्कृतिक, साहित्यिक एवं शैक्षणिक उपक्रम, द्वारा ‘सम्मान एवं काव्य समारोह’ संपन्न हुआ। संस्थान की अध्यक्ष डाॅ0 शोभा दीक्षित ‘भावना’ के अलीगंज स्थित आवास पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्रेष्ठ कवि डॉ अजय प्रसून ने की, मुख्य अतिथि रहे मंचों के सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ नरेश कात्यायन, विशिष्ट अतिथि श्रीमती पुष्पा मिश्रा 'सुमन' एवं मुकेश कुमार व्यास स्नेहिल रहे।

समारोह का सफल संचालन संस्थान के महासचिव, चन्द्रदेव दीक्षित ‘चन्द्र’ ने किया समारोह का प्रारम्भ प्रख्यात कवयित्री डॉ विभा प्रकाश द्वारा प्रस्तुत वाणी- वन्दना से हुआ। समारोह में अपने -अपने क्षेत्र में विशिष्ट एवं गर्वित करने वाले साहित्यिक अवदानों के लिए डाॅ0 मंजूल मिश्र मंजर को 'अविरल साहित्य शिरोमणि ' एवं कासगंज से पधारी डॉ दीप्ति दीप को 'अविरल काव्य गंगा' सम्मान से सम्मानित करते हुए अंगवस्त्र, नारियल व सम्मान पत्र प्रदान किया गया. 

काव्य गोष्ठी में नगर के जाने-माने माँ वाणी के वरद पुत्र -पुत्रियों ने प्रतिभाग किया. डा0 अजय प्रसून,‌ डॉ नरेश कात्यायन, श्रीमती पुष्पा मिश्रा सुमन, मुकेश कुमार व्यास स्नेहिल, राजेंद्र त्रिपाठी उर्फ लल्लू तिवारी, डॉ प्रेमलता त्रिपाठी, हरि मोहन बाजपेई माधव, डॉ रेनू द्विवेदी, डॉ अलका गुप्ता प्रियदर्शिनी, श्रीमती प्रतिभा गुप्ता, श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, डॉ सुधा मिश्रा, प्रवीण पांडे आवारा, डॉ अमरनाथ त्रिपाठी, सुरेश चंद्र गुप्त श्याम, डॉ वर्षा शर्मा, डॉ संदीप शर्मा, नीलेश ज्वाला पारसनाथ श्रीवास्तव ,प्रमोद श्रीवास्तव आदि श्रेष्ठ कवियों/कवयत्रियों सहित सम्माननीय विभूतियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में इंद्रधनुषी रंग भर दिये।
संस्थान के उपाध्यक्ष हरि मोहन बाजपेई 'माधव' ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का हार्दिक आभार प्रकट किया।


Published: 28-07-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें