भजन गायकों ने श्रोताओं का मन मोहा
बिसवां -सीतापुर/उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ तथा बाबा छोटेलाल लक्ष्मी देवी सेवा समिति रामा भारी के संयुक्त तत्वावधान में भजन संध्या नन्दघर बाजे बधैया का आयोजन संपन्न हुआ। बाबा छोटेलाल बाल विद्यालय रामभारी परिसर में बबलू भजन मंडली द्वारा प्रस्तुत भजन संध्या के मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त सहायक अभियंता इं. राजेन्द्र प्रकाश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा आज ग्रामीण क्षेत्रों में लुप्त हो रही लोक कलाओं के संरक्षण की दिशा में किया जा रहा संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश का यह प्रयास सराहनीय है।
विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान अरबाब अहमद ने रामा भारी जैसे ग्रामीण इलाके में इतना शानदार आयोजन संपन्न कराने हेतु उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम संयोजक साहित्य भूषण कमलेश मौर्य मृदु, प्रबंधक बाबा छोटेलाल बाल विद्यालय ने अतिथियों, भजन गायकों एवं बरसात के मौसम में भी बड़ी संख्या में उपस्थित जनों के प्रति आभार प्रकट किया। विद्यालय के सहप्रबंधक रामनरेश पुजारी एवं बाबा छोटेलाल लक्ष्मी देवी सेवा समिति के सहसचिव रमेश चंद्र मौर्य मुन्ना ने अतिथियों का बैज अलंकरण कर व अंगवस्त्र से स्वागत किया। अतिथियों ने सभी भजन गायकों का व भजन मंडली के निर्देशक बबलू का अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। भजन गायक कामेश्वर दयाल भार्गव, कमलेश कुमार भार्गव, रामप्रसाद भार्गव, मायाराम यादव, संतोष कुमार कश्यप, रामकिशोर कश्यप लफड़ा, इस्लाम अहमद ढोलकिया एव शीतल कश्यप ने विभिन्न लोक धुनों पर आधारित भजन प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। भजन सुनकर बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोता गण झूम उठे। इस अवसर पर पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत राजकुमार मौर्य, मौजी राम, राजाराम जायसवाल, मानिक चंद शर्मा, रामदास गौतम, अवधेश मौर्य, अनिल मौर्य रितिक मौर्य आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव व आरती तथा प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।