Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कविता मनोरंजन के साथ साथ : व्यक्ति को प्रेरणा व समाज को दिशा देती है

यह विचार मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ के उपाध्यक्ष समकक्ष राज्यमंत्री गिरीश चंद्र मिश्र ने व्यक्त किए। वे ग्राम रामा भारी में आयोजित कवयित्री सम्मेलन में उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे।

व्यक्ति को प्रेरणा व समाज को दिशा देती है
व्यक्ति को प्रेरणा व समाज को दिशा देती है

बिसवां -सीतापुर/कविता मनोरंजन के साथ साथ व्यक्ति को प्रेरणा व समाज को दिशा देती है। यह विचार मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ के उपाध्यक्ष समकक्ष राज्यमंत्री गिरीश चंद्र मिश्र ने व्यक्त किए। वे ग्राम रामा भारी में आयोजित कवयित्री सम्मेलन में उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। बाबा छोटेलाल बाल विद्यालय रामभारी परिसर में आयोजित कवयित्री सम्मेलन की अध्यक्षता लखनऊ से पधारीं वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती छाया त्यागी ने किया। इस अवसर पर ख्यातिप्राप्त कवयित्री श्रीमती सोनी मिश्रा का नागरिक अभिनंदन किया गया। इसी क्रम में आयोजित कृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता के अवसर पर संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम की सराहना करते हुए संयोजक साहित्य भूषण कमलेश मौर्य मृदु को बधाई दी। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा भजन गायक पम्मू परदेशी निवासी मानपुर को स्वर्गीय स्वर्गीय बिहारी लाल मौर्य स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।
कवयित्री सम्मेलन का शुभारंभ पीलीभीत से पधारीं कु. सरोज सरगम द्वारा प्रस्तुत वाणी वंदना से हुआ। सीतापुर से पधारीं श्रीमती पारुल मेहरोत्रा ने बचपन को याद दिलाया
बहुत याद आता है बीता जमाना।
वो आंगन में कागज की नौका चलाना।।
गया बिहार से पधारीं श्रीमती नीतू गुप्ता गयावी ने सावन के मौसम को निशाना बनाया
सावन का जो मौसम है लगता बड़ा दिवाना।
दिल चाहे जहां बरसे इसका नहीं ठिकाना।
लखनऊ की श्रीमती वंदना ओजल की ग़ज़ल बहुत सराही गई
यूं नफरतों के शहर में जाया न कीजिए।
यह जिंदगी हसीन है जा़या न कीजिए।।
नवोदित कवयित्री कु. दिव्या वर्मा विद्यार्थी ने जमकर तालियां बटोरीं
रोज ही खुद को खुद से मिलाती हूं मैं।
आस में उसकी पलकें बिछाती हूं मैं।
मैं हूं मंजिल की राही न राहों का डर,
रास्ता जो चुना चलती जाती हूं मैं।।
वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती गीता कीशोर ने अपने अंदाज में मुक्तक सुना कर वाहवाही लूटी
किसी से बात करते हैं किसी से दिल लगाते हैं।
अगर कहती हूं मैं कुछ भी तो फिर बातें बनाते हैं।
कि उनकी इन अदाओं पर बहुत ही कष्ट होता है,
मार्केट जा रहा कहकर, पड़ोसन के घर जाते हैं।।
कु.सरोज सरगम ने अपने मुक्तकों व गीतों से दिलों पर कब्जा जमाया
गीत ग़ज़लों का मैं अंबार लेके आई हूं।
आप सबके लिए उपहार लेके आई हूं।
हमारे दिल कै हैं जज़्बात आप पढ़ लेना,
मोहब्बतों का मैं अखबार लेके आई हूं।।
बरेली से पधारी युवा कवयित्री कु. यश-कीर्ति गंगवार ने कहा
आप जिस प्रेम भावना से हो पधारे यहां,
मैं उसी भावना से सबको नमन करती हूं।
बाराबंकी से पधारी कु. ख्याति शिल्पी मौर्य ने देशभक्ति व स्वाभिमान से परिपूर्ण रचनाएं पढ़ीं
ना तनिक भी हो भयभीत कलम मै आर लिखूं या पार लिखूं।
ना रुके कलम ना झुके कलम, मैं सच्चाई हर बार लिखूं।
अभिनंदित कवयित्री सोनी मिश्रा के गीत ग़ज़ल व मुक्तकों ने समां बांधा
मुस्कराने को जी चाहता है।
गुनगुनानें को जी चाहता है।
हमनशीं तुझको पहले मनाकर,
रुठ जाने को जी चाहता है।।
अध्यक्षता कर रही श्रीमती छाया त्यागी की गज़लों पर श्रोता झूम उठे
उन दुआओं के उजालों का कुछ असर तो है,
हमने आंधी में चिरागों को जला रक्खा है।।
कवयित्री सम्मेलन का संचालन श्रीमती सोनी मिश्रा ने किया। सोनी मिश्रा का अभिनंदन करते हुए ग्राम प्रधान अरबाब अहमद, भाजपा बिसवां देहात मंडल अध्यक्ष मधुकांत मौर्य, साहित्य सुधा गीतांजलि के संस्थापक अरविंद मधुप, अध्यक्ष विजय रस्तोगी, धर्मेन्द्र धवल , पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष आलोक गुप्त अरुणेश अग्रवाल, दीपू चौहान, अनिल श्रीवास्तव दरी फैक्ट्री, कवि आनंद खत्री, होम्योपैथिक चिकित्सक डा. राकेश, मनोज कुमार जैन, सहीब अहमद ने स्मृति भेंट प्रदान किया।
इसी क्रम में आयोजित कृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता में चयनित टाप टेन प्रतिभागी कु.मुस्कान, पारुल, आयुषी, काव्या मौर्य, अविचल, अविरल, दीपिका, महक, अनमोल व आर्यन को पुरस्कृत किया गया एवं अन्य 47 प्रतिभागियों को सहभागिता पुरस्कार प्रदान किया गया। अतिथियों का स्वागत रमेशचंद्र मौर्य मुन्ना, रामनरेश पुजारी, अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने किया। संयोजक कमलेश मौर्य मृदु ने आभार व्यक्त किया।


Published: 19-08-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें